कालोनी का वास्तु और आपके घर पर उसका प्रभाव

कालोनी का वास्तु और आपके घर पर उसका प्रभाव 😊

आप जिस बस में बैठे हैं . उसकी सीट चाहे कितनी भी अच्छी हो लग्जीरियस हो पर अगर बस ही ख़राब है ...तो सब व्यर्थ है ...आप कभी अपनी मंज़िल तक नहीं पहुँच पायेंगे 
इसी प्रकार... आपके घर का वास्तु सही होने के साथ ...ये भी बहुत ज़रूरी है की उस कालोनी का वास्तु भी सही हो जिसमें आपका घर है हालाँकि यह आपके बस की बात नहीं है ...फिर भी आपके लिए यह जानना ज़रूरी है ...क्योंकि इसका भी आप पर असर पड़ रहा है।  

इसके तीन उदाहरण देखिए...
१. मैं जब एक क्लाइंट के घर ...वास्तु विज़िट पर पहुँचा तो उन्होंने कहा की उनकी गली में जितने भी मकान बने हुऐ है उनमें रहने वाला एक भी परिवार सुखी नहीं है ...क्या सबके घर का वास्तु ख़राब है ?
मैंने उन्हें बताया की आपकी गली का मैन गेट दक्षिण दिशा में है और कालोनी में अन्दर आने के बाद इसकी सड़क उत्तर दिशा में जाकर बंद हो जाती है जो शुभ नहीं है और सबसे ज़्यादा अशुभ तो यह है की ...इस कालोनी में जितने भी घर है ...सब बने हुऐ है सिर्फ नैऋत्य कोण वाला भूखंड ही है जो आज तक ख़ाली पड़ा है। 
इसलिए जब तक नैऋत्य कोण वाले प्लाट पर निर्माण नहीं हो जाता इस कालोनी की अच्छी दशा नहीं आ सकती।  

२. एक प्रोपर्टी डीलर ने बहुत अच्छी लोकेशन पर एक उतर मुखी ज़मीन ख़रीदी और उसपर आगे की तरफ़ यानि मैन रोड पर दुकानें व पीछे प्लाट काट दिए... उसके अधिकतर प्लाट तुरन्त बिक गये और लोगों ने ...पैसे एडवांस भी दे दिये 
परन्तु अभी एक डेढ़ महिना पहले ...उसने ज़मीन पर ...रोड की तरफ़ वाली दुकानों का निर्माण शुरू करवा दिया जिससे पुरी ज़मीन की उत्तर दिशा ऊँची व भारी हो गयी ..उसके बाद ...ठेकेदार काम छोड़ कर भाग गया व जिन लोगों से बाक़ी के पैसे देने थे उनमें से ...एक भी व्यक्ति पैसे देने नहीं आ रहा।  

३. एक बिलडर्स ने  शहर के पॉश एरिया में  ...मैन रोड पर एक ज़मीन ख़रीदी और उसपर ...आपने सामने देखते हुऐ ...कई लक्ज़री बंगलों का निर्माण करवाया ...पर सबसे बड़ी गलती यह कर दी की उसने मैन रोड यानि दक्षिण दिशा वाले ...आगे के दोनों प्लाट कामर्शियल बनाने  के चक्कर में ख़ाली छोड़ दिये और बाक़ी के सभी प्लाटो पर मकान बनवा दिये ...इससे पुरी कालोनी की उत्तर दिशा तो भारी हो गयी व दक्षिण नीची व हल्की रह गयी ... इसका परिणाम यह हुआ की जिन लोगों ने भी इस जगह बगल  ख़रीदे ...वह सभी ...किसी बहुत बड़े संकट में आ गये और जिस बिल्डर्स ने इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाया था वह तो बिलकुल ही बर्बाद हो गया।  

नोट - इस पोस्ट का उद्देश्य सिर्फ़ यह समझाना है की जब किसी गली , मोहल्ले,कालोनी या बस्ती में ...सुरक्षा की द्रष्टि से ...उसपर गेट लगा दिये जाते हैं या बाउंड्री वाल बनाकर उसकी एक सीमा का निर्धारण कर दिया जाता है तो उस पुरी कालोनी पर भी वास्तु के बेसिक नियम ...ठीक वैसे ही काम करते हैं जैसे किसी एक छोटे घर में ... जिन कालोनियों में सड़क का ढलान उत्तर या पुर्व दिशा में होता है उनका  विकास बहुत तेज़ी से होता है और ऐसी जगह किया हुआ इन्वेस्टमेंट ....बहुत अच्छा प्रोफ़िट देता है।  
🙏🙏🙏
 

नीचे दिये गये नक़्शे में आप देख सकते हैं की ...एक गली में नैऋत्य कोण वाले प्लाट के अलावा सभी भूखंडों पर मकान बने हुऐ है और जिस दिन से कालोनी वालों ने इस गली के प्रदेश द्वार पर मैन गेट लगवाया है ... अधिकांश लोग परेशान है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने